न्यूयॉर्क 12 सितंबर (वीएनआई) यूएस ओपन 2015 इतिहास रचते हुए लिएंडर पेस और मार्टीना हिंगिस की कामयाब जोड़ी यूएस ओपन के मिश्रित युगल वर्ग का फाईनल जीती ,इसी के साथ पेस ने भारत को एक और तोह्फा दिया
उन्होंने यह मैच 6-4, 3-6, 10-7 से अपने नाम कर लिया. 1969 के बाद यह पहला मौका है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही साल में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब अपने नाम किए हों. इस साल इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का खिताब भी जीता है
लिएंडर पेस के लिए यह 17वां ख़िताब है. हालांकि 42 साल के पेस को जोड़ीदार 34 साल की मार्टिना हिंगिस से जोड़ी बनाने मे काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, पेस के लिए मार्टिना हिंगिस को साथ खेलने के लिए तैयार कर पाना इतना आसान भी नहीं था। इसके लिए पेस को लंबा इंतजार करना पड़ा। यूएस ओपन फाइनल से पहले पेस ने इसका राज बताते हुए कहा था, 'मैंने साढ़े तीन साल तक कोशिश की। पहले उन्होंने मना कर दिया। फिर उन्होंने दोबारा भी मना कर दिया। हजारों बार मना किया, लेकिन मैंने कोशिश जारी रखी और आखिरी में उन्होंने हां कर दिया।'
इस जोड़ी को बनने में थोड़ा समय ज़रूर लगा लेकिन टेनिस कोर्ट में कामयाबी हासिल करने के लिए इसे इंतजार नहीं करना पड़ा। पहले साल में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद दोनों ने विंबलडन का खिताब ्के साथ यू एस ओपन भी जीत लिया।
बताया जाता है कि है कि मार्टीना नवरातिलोवा ने हिंगिस को पेस के साथ जोड़ी बनाने की सलाह दी थी. एक बार खिताबी जीत के बाद हिंगिस ने पेस की तारीफ भी की और कहा कि मार्टीना (नवरातिलोवा), लिएंडर को मुझे देने कि लिए शुक्रिया.
एक अन्य महत्वपूर्ण मैच मे भारत की सानिया और स्विटज़रलैंड की हिंगिस की जोड़ी रविवार को ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कज़ाकिस्तान की येरोस्लावा श्वेदोवा के ख़िलाफ महिला युगल फाइनल ख़ेलेंगी.