कोलकाता, 04 नवंबर, (वीएनआई) कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गए पहले टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बनाई।
भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाये और आज के मैच में भारत के लिए पदार्पण करने वाले कुणाल पंड्या ने नाबाद 21 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई। कार्तिक और पंड्या ने छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी निभाई। मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 109/8 रन बनाकर भारत को 110 का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा फैबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि उमेश, खलील, बुमराह और पंड्या ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 110/5 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (6), शिखर धवन (3) और ऋषभ पंत (1) कुछ खास योगदान नहीं दे सके। हालाँकि लोकेश राहुल ने 16 और मनीष पांडेय ने 19 रन बनाकर भारत की जीत में योगदान जरूर दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान ब्रैथवेट और थॉमसन ने दो-दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!