नई दिल्ली 9 अप्रैल (अनुपमाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर यूरोप के तीन प्रमुख आर्थिक देशो की नौ दिवसीय यात्रा पर रवाना ्हो गये. उनकी इस यात्रा को \'पश्चिम के साथ संबंध और सुदृढ\' करने विशेष तौर पर आर्थिक रिशते और प्रगाढ बनाने की दिशा मे एक अहम कदम माना जा रहा है. अपनी यात्रा के क्रम में प्रधान मंत्री मोदी फ्रांस, जर्मनी और कनाडा जायेंगे.प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस दौरे की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, \'\'मैं आज अपना फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का दौरा शुरू कर रहा हूं।\'\' यात्रा से पूर्व प्रधान मंत्री ने इस यात्रा के सकारात्म परिणामो की उम्मीद जताई\' पहले पड़ाव मे प्रधान मंत्री मोदी आज रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे. ्फ्रांस मे वे भारत में निवेश बढाने, असैन्य परमाणु उर्जा, आधारभूत संरचना, स्मार्ट सिटी, रक्षा, अंतरिक्ष जैसी अहम परियोजनाओं पर अपने फ्रांसी समकक्ष फ्रांसुआ ओलांद से ्चर्चा करेंगे. कल उनकी श्री ओलांद के साथ पेरिस की सीन नदी पर विभिन्न उभयपक्षीय मुद्दो पर \' नाव पर चर्चा होगी.वर्ष 2005 के बाद किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यह पहली द्विपक्षीय फ्रांस यात्रा है.
उल्लेखनीय है कि फ्रांस और भारत अहम वाणिज्यिक साझीदार है. भारत में फिलहाल 750 फ्रांसीसी कंपनियां कार्यरत हैं. फ्रांस भारत में निवेश करने वाला नौवां सबसे बडा देश है, जिसने करीब दो अरब यूरो से अधिक का निवेश यहां किया हुआ है. भारत की भी कई बडी कंपनियों ने वहां निवेश किया है. मोदी अपने दौरे में भारत में \'मेक इन इंडिया कार्यक्रम\' पर जोर देंगे. श्री मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले आज वहां भारतीय व फ्रांसीसी उद्योगपतियों की बैठक हुई. दोनों देशों के बीच इस बातचीत में जो वाणिज्यिक मुद्दे उभ्रे, उस पर कल दोनों नेता आगे विचार विमर्श करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को जर्मनी के हैनोवर शहर पहुंचेंगे. वे वहां जर्मन चांसलर के साथ दुनिया के सबसे बडे हैनोवर व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मेले में भारत भी भागीदार है.एक साझेदार देश के रूप में भारत विश्व को अपनी प्रौद्योगिकीय विशेषज्ञता और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने में एक मंच के रूप में इस अवसर का इस्तेमाल करेगा। हनोवर मेस 2015 में अपनी भागीदारी के माध्यम से भारत विश्व के सामने \'मेक इन इंडिया\' के अपने शंखनाद को और भी अधिक जोरदार ध्वनि प्रदान करेगा इस मेले में दर्जनों भारतीय कंपनियों के सीइओ शामिल होंगे. वहां मेक इन इंडिया के जरिये निवेश को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. जर्मनी ने यह भी संकेत दिया है कि वह भारत को यूरोफाइटर टाइफून विमान उपलब्ध कराने को तैयार है. हालांकि यह भी कहा है कि इस प्रस्ताव को स्वीकार करना भारत पर निर्भर करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचेंगे. भारतीय मूल के लगभग बारह लाख लोग कनाडा रहते हैं. पिछले 40 सालों में यह यह किसी भाारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कनाडा यात्रा है. उनकी इस यात्रा को अहम माना जा रहा है.वी एन आई