नई दिल्ली 26 जुलाई (वीएनआई) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव जो सितंबर-अक्तूबर में होने वाले हैं,चुनावों के प्रचार अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुज़फ़्फरपुर से की. पीएम मोदी मुज़फ्फरनगर के चक्कर मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की परिवर्तन रैली के मुख्य वक्ता थे,रैली में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर तंज़ कसे पर मज़ेदार अंदाज़ मे..., मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "आरजेडी का असल मतलब है रोज़ जंगलराज का डर." नीतीश कुमार के बारे मे उनका कहना था, "अगर नीतीश मुझ पर ग़ुस्सा थे तो मुझे कमरे में बुलाकर चांटा मार देते. मेरा गला घोंट देते. लेकिन हमारे साथ गठबंधन तोड़ कर बिहार की विकास यात्रा क्यों रोक दी."
फलों की रानी, मीठी लीची के लिये विश्व प्रसिद्ध मुज़फ़्फरपुर मे नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी सहित एनडीए के दूसरे दलों के कुछ प्रमुख नेताओं ने भी कई बार मीठी बाते न करते हुए कटाक्ष किये पर बेहद रोचक अंदाज़ मे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के नेता जीतनराम मांझी ने एक मज़ेदार स्वीकारोक्ति की, उन्होने कहा 'कहा गया कि जीतनराम मांझी विभीषण है. मैं स्वीकार करता हूं कि मैं विभीषण हूं इसलिए कि मुझे दुराचारी रावण का खात्मा करना है. इसके लिए राम के रूप में अवतरित नरेंद्र मोदी जी को हम ही बताएंगे कि रावण की जान कहां है?'
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रामविलास पासवान भी तंज़ कसने मे पीछे नही थे, उन्होने कहा नीतीश कुमार ने हर महादलित परिवार को तीन डेसिमल ज़मीन, रेडियो और साइकिल देने का वादा किया था. कहां गया रेडियो और साइकिल?. कुछ लोगों को रेडियो मिला भी.लेकिन ऐसा रेडियो मिला कि पटना लगाइए तो बीबीसी लग जाता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कटाक्ष करते हुए कहा ' बिहार नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बिहार चुनाव के लिए मदद मांगने गए थे. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि अरविंद केजरीवाल तो क्या नवाज शरीफ और बराक ओबामा भी आ जाए तो वे भी बिहार में भाजपा सरकार बनने से नहीं रोक पाएंगे.
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विराधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने व्यंग्य किया ,'बेचैनी में एनडीए के खिलाफ गठबंधन करने के लिए लोग ज़हर भी पीने के लिए तैयार हो गए हैं. नरेंद्र मोदी के विकास के माॅडल के ख़िलाफ यहां के नेता ‘नीला’ माॅडल बना रहे हैं. ‘नी’ से नीतीश कुमार और ‘ला’ से लालू यादव. गांव के लोग जानते हैं कि सांप काटने से शरीर नीला हो जाता है. इसलिए ये ‘नीला’ माॅडल ज़हर का माॅडल है जिसे बिहार के लोग स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
-