47 मुस्लिम देशो सहित दुनिया के 192 देशो मे से 191 मनायेंगे अंतरराष्ट्रीय योग् दिवस

By Shobhna Jain | Posted on 9th Jun 2015 | VNI स्पेशल
altimg
नई दिल्ली,9 जून (शोभनाजैन,वीएनआई) भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आगामी 21 जून को दुनिया भर मे मना्या जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह विश्व के 192 देशों मे से 191 देशो मे मनाया जायेगा, जिसमे इस्लामी देशो के संगठन-ओ आई सी के 47 सदस्य देश भी शामिल है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज आयुष मंत्री श्रीपाद नायक के साथ इस आयोजन के बंदोबस्त की व्यापक रूपरेखा की जानकारी देते हुए यह जानकारी ्देते हुए बताया कि आकलनो के अनुसार इस दिन दुनिया भर के करोड़ो लोग अपने अपने देशो मे योग करेंगे. योग दिवस आयोजन को लेकर कुछ वर्गो मे गर्मा्यी राजनीति को लेकर पूछे गये सवालो के जबाव मे श्रीमति स्वराज ने स्पष्ट किया \' इन आयोजनो मे हिस्सा लेने को ले कर कोई भी बाध्यता नही है, जो भी इन कार्यक्रमो मे हिस्सा लेगा वह स्वेच्छा से लेगा, मजबूरी से नही लाया जायेगा.\' भारत मे इस आयोजन को लेकर कुछ अल्पसंख्यक वर्गों मे उत्पन्न आशंकायों को विराम देने के प्रयासस्वरूप श्रीमति स्वराज ने सवालो के जबाव मे कहा कि योग को धर्म से जोड़ना सही नही है दरअसल इस तरह की तमाम आशंकाये जानकारी के अभाव मे पनपी है. जब ४७ इस्लामी देश इस कार्यक्रम से जुड़े है, इसे मना रहे है तो यह आशंकाय और धारणाये सही नही है श्रीमति स्वराज ने कहा \' योग दिवस मनाने की भारत की पहल के पीछे उद्देश्य ही यही है कि हिंसा ग्रस्त विश्व शांति के और लौटे, योग एक सॉफ्ट पॉवर है, भारत का प्रयास है कि दुनिया भर मे हिंसा की प्रवृति खतम हो, भारत के लिये योग मानव कल्याण और सिर्फ मानव कल्याण है. 21 जून का अंतर राष्ट्रीय योग दिवस इसी लक्षय प्राप्ति के लिये शुरू किया गया है.\' श्रीमति स्वराज ने बताया कि केवल अशांतिग्रस्त यमन मे यह आयोजन नही हो पायेगा, शेष दुनिया जहा भारतीय दूतावास भी नही है वहा भी आस पास के देशो स्थित भारतीय दूतावास उन देशो मे भी सहयोग दे कर यह आयोजन कर रहे.श्रीमति स्वराज ने बताया कि भारत मे मुख्य समारोह राजधानी के राजपथ मे होगा जिसमे प्रधान मंत्री नरेन्द्र् मोदी उपस्थित रहेंगे.सवालो के जबाव मे श्रीमति स्वराज ने स्पष्ट क़िया कि प्रधान मंत्री राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम मे योग नही करेंगे, अलबत्ता इस कार्यक्रम मे उनकी गरिमामय उपस्थति रहेगी. पहले के अपुष्ट समाचारो मे कहा गया था कि प्रधान मंत्री इस कार्यक्रम मे \'योग प्रदर्शन\' भी करेंगे. इस आयोजन मे लगभग 35,000 लोग् योग प्रदर्शन करेंगे.श्रीमति स्वराज ने बताया कि सरकार के साथ जाने माने विभिन्न योग गुरू और स्वयं जनता अपनी पहल पर इस कार्यक्रम से जुड़ रही है श्रीमति स्वराज स्वयं 21 जून को संयुक्त राष्ट्र में इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह की अध्यक्षता करेंगी. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और महासभा के अध्यक्ष सैम कुटेसा मौजूद रहेंगे। इस समारोह में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन होगा, जिसे ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक योग गुरू श्री श्री रविशंकर संबोधित करेंगे।श्रीमति स्वराज ने बताया कि विदेशो मे स्थित भारतीय दूतावासो ने अपने अपने यहा के देशो के राष्ट्राध्यक्षो को भी इस कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया है. एक सवाल के जबाव मे उन्होने बताया कि इस आशय के न्यौते राष्ट्राध्यक्षो को भेजे गये है. उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम से दुनिया भर मे अनेक विशिष्ट हस्तियो और कलाकारो को ब्रैंड एम्बेसेडर के रूप जोड़ा गया है.आस्ट्रेलिया मे मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली, जॉर्डन मे वहा की राजकुमारी,फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सुशील कुमार, कपिल शर्मा और मीका जैसे कितने ही जाने माने नाम इस कार्यक्रम से जुड़े है. उन्होने बताया कि विदेशो मे योग प्रशिक्षण देने के लिये भारत से विशेष तौर पर योग प्रशिक्षक भेजे गये थे. इसके साथ ही योग गुरू रामदेव, श्री श्री रविशंकर, जग्गी गुरुदेव जैसे अनेक योग गुरूओ ने इस कार्यक्रम से जुड़ कर विदेशो मे करोड़ो लोगो को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. उन्होने बताया कि भारत मे जहा इस आयोजन के उपलक्ष्य् मे विशेष डाक टिकट और 100 और 10 रूपये के सिक्की जारी किये जा रहे है, वही हंगरी, ब्राजील और मॉरीशास भी इस उपल्क्ष्य मे विशेष डाक टिकट जारी कर रहे है. अमरीका, इंगलेंड, आस्ट्रेलिया, सउदी अरब, दुबई, तुर्की, चीन,नेपाल, मॉरीशस, अफ्रीकी देश से लेकर आइसलेंड जैसे 192 देशो मे योग होगा.पाकिस्तान के इस आशय के प्रस्ताव के सह प्रस्तावक नही होने के बारे मे पूछे गये सवाल के जवाब मे श्रीमति स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान इस प्रस्ताव का सह प्रस्तावक नही था लेकिन संयुक्त राष्ट्र मे किसी भी देश ने इस प्रस्ताव का विरोध नही किया यह सर्व सम्मति से मंजूर हुआ. संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित इस समारोह का टाइम्स स्क्वायर में मौजूद हजारों दर्शकों के लिए प्रसारण होगा। मैनहट्टन के बीचों बीच स्थित टाइम्स स्क्वायर को दुनिया का चौराहा माना जाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के मुताबिक 21 जून को ही टाइम्स स्क्वायर पर सोल्स्टिस डे समारोह का भी आयोजन होगा जिसमें हजारों लोग योग प्रदर्शन करेंगे। ‘ओवरसीज वॉलंटियर्स फॉर बैटर इंडिया’ (ओवीबीआई) अमेरिका के 100 शहरों में ‘योगाथन’ समारोह का आयोजन करेगा और 70 से भी अधिक संगठन इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। गौरतलब है कि गत सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महा सभा के 69वें आम सभा सत्र में अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के विचार पर औपचारिक प्रस्ताव दिया था, बाद मे संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के भारत के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी थी । इस ऐलान के साथ ही अब हर साल 21 जून को दुनिया भर में \'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस\' मनाया जाएगा, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में इस आशय के प्रस्ताव को लगभग सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। भारत के साथ रिकार्ड 177 सदस्य देश न केवल इस प्रस्ताव के समर्थक बने बल्कि इसके सह-प्रस्तावक भी बने। 5 दिसंबर तक 177 देश इस प्रस्ताव के प्रायोजक बन गए थे। प्रस्ताव के सहप्रायोजकों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 स्थाई सदस्य भी हैं। भारत में 5000 वर्ष से भी पहले जन्मी योग पद्धति के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं- वीएनआई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india