भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीजः गॉल मे आज पहले मैच मे बारिश की आशंका

By Shobhna Jain | Posted on 12th Aug 2015 | VNI स्पेशल
altimg
गॉल, 12 अगस्त (वीएनआई) भारत और श्रीलंका के बीच आज से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में आज गॉल मे सीरीज़ का पहला टेस्ट है, इसी टेस्ट से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की छाया से निकलकर पूर्ण रूप से भारत के कप्तान के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं. ्गौअरतलब है कि कोहली भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि कप्तान के तौर पर कोहली का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार है। उन्होंने कप्तानी वाले 3 टेस्ट मैचों में 463 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 3 शतक बनाए हैं और उनकी बल्लेबाजी का औसत 92 से ज्यादा है।बल्लेबाज़ के रूप में भी विराट ने अभी तक 34 टेस्ट मैच में 10 शतक की मदद से 4820 रन बनाए हैं.मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार आज बारिश हो सकती है जिससे खेल मे खलल पड़ सकता है यह टेस्ट सीरीज इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रीलंका टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ के नाम पर उनके पास कुमार संगकारा दूसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे,संगकारा की यह अंतिम सिरीज़ है, इससे पहले महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान ने भी कुछ समय पूर्व टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था, उल्लेखनीय है कि महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने अभी तक 132 टेस्ट मैचों में 38 शतक की मदद से 12,305 रन बनाए हैं.इसके अलावा विकेट के पीछे 182 कैच ले चुके हैं और 20 स्टंप कर चुके हैं. दो विपरीत स्वभाव वाले कप्तानों के बीच मुकाबला भी दिलचस्पी का एक कारण है, एक ओर अपने आक्रामक तेवरों और शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर हाई प्रोफाइल विराट कोहली होंगे, तो दूसरी ओर एकदम कूल अंदाज वाले परंपरागत क्रिकेट के लो-प्रोफाइल हरफनमौला एंजिलो मैथ्यूज़। दोनों एक-दूसरे को क्रिकेट के मैदान पर जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार हैं। गौ्रतलब है कि कप्तान बनने के बाद मैथ्यूज का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी काफी शानदार होता गया है। मैथ्यूज़ ने कप्तान के तौर पर 18 टेस्ट मैचों में 1794 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 71 से ज्यादा का है, जो उनके करियर औसत 51 से ज्यादा है। अपने कुल 5 शतकों में 4 शतक उन्होंने कप्तान बनने के बाद बनाए हैं। विराट कोहली की एक बड़ी खासियत यह भी है कि वह टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी घुल-मिल जाते हैं और आक्रामक तेवर से पूरी टीम को जीत के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इस पहलू में एंजिलो मैथ्यूज का पलड़ा कमजोर है। भारत की टीम में उनके अलावा शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज़ हैं. ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, उमेश यादव , भुवनेश्वर कुमार तथा वरूण एरोन और आर अश्विन, अमित मिश्रा जैसे देंदबाज़ हैं .ऋद्धिमान साहा टीम के विकेट कीपर है. मांसपेशियों में खिचाव के कारण मुरली विजय पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे इससे भारत को पहले ही बड़ा झटका लग चुका है दूसरी तरफ श्रीलंका के पास संगकारा और आलराउंडर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के अलावा सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करूनारत्ने और कुशाल सिल्वा के अलावा उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमान्ने और दिनेश चांदीमाल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं और धमिका प्रसाद, नुवान प्रदीप के रूप में तेज़ गेंदबाज़ तथा थरींदू कौशल और जेहान मुबारक जैसे स्पिनर हैं , भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए यह थोड़ी राहत की बात है कि श्रीलंका के पास अब न तो मुरलीधरन जैसा स्पिनर है और न ही अजंथा मेंडिस जैसा कैरम बॉलर. गौरतलब है कि आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच अभी तक 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 14 और श्रीलंका ने 6 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 15 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. भारत ने पिछली बार श्रीलंका में साल 1993 में मोहम्मद अज़हरूद्दीन की कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से अपने नाम की थी, भारत ने इससे पहले विदेशी ज़मीन पर साल 2011 में वेस्ट इंडीज़ में तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-0 से जीती थी,दूसरी तरफ श्रीलंका पिछले दिनों अपनी ही ज़मीन पर पाकिस्तान से तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-1 से हार गया था.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
LAST MEETING NOT LAST ELECTION

Posted on 5th Nov 2020

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india