मोदी के न्यौते पर ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और् राजकुमारी केट अगले वर्ष फरवरी -मार्च मे भारत आयेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 13th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन,13 नवंबर (शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यौते पर ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और् राजकुमारी केट अगले वर्ष फरवरी-मार्च मे भारत आयेंगे.आज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा मोदी के सम्मान में दिये गये दोपहर के भोज के बाद बकिंघम महल की तरफ से यह आधिकारिक घोषणा की गई. शाही महल द्वारा की गई अधिकारिक घोषणा के अनुसार केम्ब्रिज के ड्युक और डचेज 'हर मेजेस्टी' की सरकार के आग्रह पर अगले वर्ष फरवरी मे भारत की यात्रा करेंगे. शाही दम्पत्ति की यह पहली भारत यात्रा होगी. इससे पूर्व बकिंघम महल पहुंचने पर महारानी ने उनकी अगवानी की.इसके बाद दोनों ने राजकीय संग्रह की वस्तुओं को देखा जिसे खासतौर पर भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया था। प्रधान मंत्री के साथ इस दावत मे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस. जय शंकर तथा ब्रिटेन मे भारत के उच्चायुक्त राजन पिल्लै भी मौजूद थे. श्री मोदी के सम्मान मे दी गई दावत मे श्री मोदी के शाकाहारी होने के मद्देनजर शाकाहारी व्यंजन ही परोसे गये, जिन्हे शाही शेफ ने खास तौर पर तैयार किया. प्रधान मंत्री ने महारानी को दार्जीलिंग की चाय, जम्मू कश्मीर मे बना ऑर्गेनिक शहद और बनारसी रेशम के स्कार्फ भेंट किये' कल रात भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के बाहरी लंदन स्थित 'ग्रामीण आवास' चेकर्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में दिये गए भोज में उनके शाकाहारी होने का पूरा ख्याल रखा गया जहां उनके समक्ष मशरूम पुलाव और तड़का दाल जैसे व्यंजन पेश किये गए। दोनों देशों के बीच शिष्टमंडल स्तरीय वार्ता, संसद में मोदी के संबोधन और लंदन के वित्तीय केंद्र में भाषण समेत कल शाम के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बाद डेविड कैमरन ने कल रात अपने घर पर मोदी की मेजबानी की और उनके सम्मान में रात्रिभोज दिया। इस रात्रिभोज को दोनों नेताओं के बीच बेहद नजदीकी संबंधों के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है, जहा दोनो के बीच अनौपचारिक चर्चा हुई। 16वीं शताब्दी में बना महल 'चेकर्स' ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन का बकिंघमशायर स्थित कंट्री रिट्रीट है, जहा प्रधान मंत्री मोदी रात भर रूके। इन व्यस्त कार्यक्रमों के बाद दोनों नेताओं को इस निजी भोज पर थोड़ा विश्राम करने का मौका मिला जहां शुरूआत में कैमरन के विशेषज्ञ शेफ द्वारा तैयार चुकंदर एवं अन्य कंदों का सलाद पेश किया गया। मुख्य भोजन के तौर पर मशरूम पुलाव, तड़का दाल, कचुम्बा सलाद, मिष्ठान के तौर पर आम से बना गुलगुला पेश किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को परोसा गया व्यंजन भारत और ब्रिटेन के व्यंजनों का बेहतरीन मिश्रण था और इसमें ब्रिटेन की कुछ मौसमी सब्जियों का उपयोग किया गया था. श्री मोदी ने आज सुबह भारत और ब्रिटेन के टॉप सीईओ से मुलाकात की। इस बैठक में रॉल्स रॉयस और वोडाफोन सरीखी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए, जिसके बाद वोदाफोन तथा कुछ और बड़ी कंपनियो ने भारत मे निवेश का एलान किया। इस मौके पर श्री मोदी ने कहा कि दुनिया के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को एकीकृत करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन आर्थिक रूप से एक-दूसरे के लिए बने हैं। इस संबंध को निजी क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाना है।धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और यूके आर्थिक रूप से एक-दूसरे के बहुत अनुकूल हैं, उद्योगपति मिलकर भारत-यूके के इस रिश्ते को आगे ले जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित करना चाहते है, रक्षा क्षेत्र मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की बैकबोन है प्रधानमंत्री शाम को वेम्बले स्टेडियम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 60 हज़ार से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। यह कार्यक्रम ओलिंपिक के उदघाटन समारोह की तरह होने वाला है। श्री मोदी के बोलने से पहले रंगारंग कार्यक्रम होंगे। सिंगर कनिका कपूर गाएंगी और क्योंकि दिवाली का खुमार अभी छाया हुआ है इसलिए आतिशबाज़ी भी होगी। वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india