नयी दिल्ली 25 मार्च (शो्भना जैन, वीएनआई) बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में गत मंगलवार को हुए बम धमाकों के बाद वहां फंसे लगभग 242 भारतीय आज तडके स्वदेश पहुंचे . जेट एयरवेज का एक विमान आज इन सब को ले कर तडके लगभग छह बजे पर दिल्ली हवाई अड़े पर उतरा.विमान से यात्रियो के उतरते ही वहा हर्षोल्लास का माहौल था हवाई अड़े्ड पर अपने परिजनो को लेने आये लोग अपनो को गले लगा रहे थे . जेट एयरवेज का विमान 9 ड्ब्ल्यु 1230 ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर फंसे 242 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा है. इनमे 214 यात्री और 28 चालक दल के सदस्य है इन यात्रियों में 70 से ज्यादा दिल्ली के ही हैं. बाकी लोगों के लेकर फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हो गयी है. कई यात्री अपना सामान भी नहीं ला पाये. एयरपोर्ट पर मंगलवार को धमाके के बाद अफरा-तफरी के माहौल में यात्री अपने सामान छोड़कर भाग खड़े हुए थे.
उसके बाद एयरपोर्ट को पूरी रतह सील कर दिया गया. ऐसे में यात्रियों को अपना सामान निकालने का अवसर नहीं मिला. एयरलाइंस ने भरोसा दिलाया है कि यात्रियों के सामान उनतक पहुंचा दिये जायेंगे. ये सभी भारतीय जेट एयरवेज के ही यात्री थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सहयोग से स्वदेश वापस लाया गया.
उल्लेखनीय है कि ब्रसेल्स एयरपोर्ट और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए बम धमाकों में करीब 35 लोगों की मौत हो गयी थी और लगभग 300 लोग घायल हुए हैं. एयरपोर्ट पर हुए धमाकों में जेट एयरवेज के दो क्रू सदस्य निधि चापेकर और अमित मोटवानी भी घायल हुए थे. दोनो का फिलहाल ब्र्सेल्स मे इलाज हो रहा है.ह इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते जानकारी दी कि ब्रसेल्स में हुए बम धमाकों के बाद से लापता इंफोसिस कर्मचारी राघवेंद्रन गणेश के बारे में जो जानकारी मिली हैउसके अनुसार धमाकों के वक्त वह मेट्रो में सफर कर रहा था.
वहीं सूचना प्राद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने कहा, 'एक कर्मचारी को छोड़कर हम अपने अन्य सभी कर्मचारियों से संपर्क में हैं. हम लापता कर्मचारी के परिवार के साथ संपर्क में हैं और अपने इस कर्मचारी का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए ब्रसेल्स स्थित भारतीय दूतावास और वहां के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हैं.्वी एन आई