नई दिल्ली 3 जनवरी (सुनील कुमार/ वीएनआई) प्रदूषण की मार से जूझ रही दिल्ली और लगातार बढ़ती आबादी की मार झेल रही और थोड़ी सी जमीन पर सिमटी मुबंई के लिए यह शायद एक राहत देने वाली खबर हो ..दुनिया के 30 सबसे शक्तिशाली, फायदेमद व बेहतर संपर्क सुविधा वाले शहरों में इन दोनों भारतीय शहरों को शामिल किया गया है
अंतरराष्ट्रीय रीयल एस्टेट परामर्श कंपनी जेएलएल ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई को 22वें तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 24वें स्थान पर रखा गया है। तीस शहरों की इस सूची में तोक्यो पहले स्थान पर है। चार शीर्ष सुपर शहरों में न्यूयार्क, लंदन व पेरिस शामिल हैं।जेएलएल के इंडिया हेड अनुज पु री के अनुसार मुम्बई दुनिया के उन 10 शहरों में शामिल है जिन्होंने पिछले वर्ष से अपनी स्थति और बेहतर की है. यहाँ दुनिया की 2000 शीर्ष कम्पनियो के हेड ऑफिस है.वी इन आई