नई दिल्ली, 14 फरवरी (वीएनआई)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल दूसरी छमाही में अपनी सफलता को देखते हुए आज भारत में अपने दो नए फोन-रेडमी नोट-5 और नोट-5 प्रो लांच किए।
भारतीय बाजार में लांच हुए रेडमी नोट-5 को दो विकल्पो में लांच किया गया है। यह साल 2018 का कम्पनी का पहला लांच है। शाओमी के ये नए फोन काले, सुनहरे और नीले रंग में मिल रहे हैं। इन्हें ऑनलाइन में फ्लिपकार्ट और माई डॉट कॉम से 22 फरवरी से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही शाओमी ने एक स्मार्ट एलईडी टीवी 'माई टीवी-4' लांच किया है, जो 55 इंच का है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है।
रेडमी नोट-4 के नए संस्करण के रूप में लांच हुए रेडमी नोट-5 को 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट-5 की कीमत 9,999 रुपये है और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की फुल एचडी-प्लस डिसप्ले 18:9 है और इसकी बैटरी की क्षमता 4,000 एमएएच है। इसके साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैड्रेगन 635 प्रोसेसर लगा है। इसके कैमरे की बात की जाए, तो इसका रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल का है और इसमें एलईडी सेल्फी लाइट का विकल्प भी शामिल है, जो कम रोशनी में फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
रेडमी नोट-5 प्रो में भी दो विकल्प हैं। 4जीबी रैम और 64जीबी वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं 6जीबी रैम और 64जीबी रोम वाले फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में रियर कैमरे के दो विकल्प है, जो 12 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल है, वहीं 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है। रेडमी नोट-5 प्रो शाओमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 'फेस अनलॉक' का भी फीचर है। इसमें स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर लगा है।
शाओमी इंडिया कंपनी के प्रबंधन निदेशक और वैश्विक उपाध्यक्ष मनु कुमार जैन ने एक समारोह में कहा, आज भारतीय बाजार के ऑनलाइन क्षेत्र में हमारे पास 57 प्रतिशत शेयर हैं और हम देश का दूसरा ऑफलाइन ब्रैंड हैं, जिसमें हमारे पास नौ प्रतिशत शेयर हैं। हमने पिछले साल करीब 96 लाख रेडमी नोट-4 फोन बेचे थे।
No comments found. Be a first comment here!