नई दिल्ली, 02 जुलाई, (वीएनआई) चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पॉप्युलर ब्रांड रेडमी नोट 7 प्रो का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी पहली सेल 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगी।
रेडमी इंडिया के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि नया वेरियंट Mi.com और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है। रेडमी नोट 7 प्रो स्पेस ब्लैक, नेबुला रेड और नेप्च्यून ब्लू इन तीन कलर ऑप्शन में आ रहा है।शाओमी का रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है। वहीं इस स्मार्टफोन के साथ एयरटेल 1,120GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऑफर कर रहा है। जबकि जियो यूजर्स को 198 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा का फायदा मिल रहा है।
रेडमी नोट 7 प्रो फीचर की बात करते तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें डिस्प्ले 6.3 इंच का फुल एचडी दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के बैक में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं रेडमी नोट 7 प्रो के इस नए वेरियंट की कीमत ₹15,999 है।
स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB और 6GB रैम ऑप्शन है। साथ फोन में 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 को सपॉर्ट करती है।
No comments found. Be a first comment here!