नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया स्मार्टफोन ला रही है। कंपनी "ओप्पो रेनो2 सीरीज" को 28 अगस्त को लॉन्च करेगी।
नया स्मार्टफोन ओप्पो रेनो के नेक्स्ट जेनरेशन में ओप्पो रेनो सीरीज की तरह ही शार्क फिन राइजिंग कैमरा होगा। "ओप्पो रेनो२" क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 8जीबी की रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। ओप्पो रेनो2 में 20X जूम मिलेगा। साथ ही, इस स्मार्टफोन के बैक में 4 कैमरे लगे होंगे। इसके अलावा, फोन में 4,065 mAh की बैटरी हो सकती है।
ओप्पो ने ट्वीट के जरिए "ओप्पो रेनो2" के लॉन्च को कन्फर्म किया है। ट्वीट की गई इमेज में सीरीज लिखा है, ऐसे में कंपनी एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इससे पहले ओप्पो रेनो सीरीज में ओप्पो रेनो और ओप्पो रेनो 10x ज़ूम लॉन्च किए थे। वहीं इस स्मार्टफोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जा रहा है। गौरतलब है ओप्पो ने इस साल मई में रेनो सीरीज भारत में पेश की थी।
No comments found. Be a first comment here!