ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 2 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 3 मार्च मंगलवार को एकमात्र मुक़ाबला खेला जायेगा, टूर्नामेंट का 24 वां मुक़ाबला पूल बी में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच मनुका ओवल, कैनबेरा में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 3 पर किया जायेगा।
दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड दोनों ही टीमों की बात करे तो दक्षिण अफ्रीका ने जहाँ अब तक तीन मैच खेले है उसमे अभी तक पहले मैच में उसने ज़िम्बाब्वे को हराया, फिर भारत से उसे कड़ी हार झेलनी पड़ी और अपने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की, वंही आयरलैंड की बात करे तो उसने अभी तक खेले दोनों मैच में जीत दर्ज़ की है, पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 रन का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज़ की तो दूसरे मुकाबले में यूएई को हराकर क्वार्टरफाइनल के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की। अब दोनों ही टीमें अपने ग्रुप से क्वार्टरफाइनल के लिए शीर्ष चार में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेंगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, रिली रोसू, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), डेविड मिलर, फरहान बेहारदीन, वेन पर्नेल, काइल एबॉट, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर।
आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, ईडी जोएस, नियाल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एलेक्स क्यूसैक, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।