लास वेगास, 10 सितम्बर (वीएनआई) विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप मे आज का दिन भ महिला एवं ग्रीको-रोमन वर्ग में भारतीय प्रतियोगियों के निराशाजनक प्रदर्शन का रहा
चैम्पियनशिप के महिला वर्ग मे बबीता कुमारी और विनेश फोगाट समेत तीनों महिलायें प्रभाव छोडऩे में नाकाम रही , हालांकि विश्वकी 53 किलोग्राम भारवर्ग में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली बबीता ने कुछ हद तक संघर्ष किया पर बाकी सभी भारतीय पहलवानों को शुरुआती दौर में ही हार झेलनी पड़ी।
बबीता ने कोलंबिया की एइडे मैरीयोरी क्यूरो मुनोज को एकतरफा मुकाबले में 17-4 से, स्पेन की कारिमा सांचेज रामिस को 9-0 से और जर्मनी की निना हेमर को 13-6 से हराया। विश्व चैम्पियनशिप-2012 में कांस्य पदक विजेता बबीता को हालांकि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की श्यूचुन झोंग के हाथों 2-6 से हार झेलनी पड़ी।
महिला वर्ग में दो अन्य राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह 48 किलोवर्ग के पहले ही दौर में उत्तर कोरिया की किम हयोंग गियोंग से 4- 8 से हार गई । नवजोत को 69 किलोवर्ग में उक्रेन की एलिना एस मखिनिया ने 8 - 0 से हराया । वहीं 85 किलो ग्रीको रोमन में मनोज कुमार को अंतिम 16 के मुकाबले में फिनलैंड के रामी अंतेरो एच ने 10 - 0 से हराया.