कैनबरा,18 फरवरी (वीएनआई) बांग्लादेश ने आज मनुका ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के सातवें और अपने पहले मुकाबले में 105 रनों से शानदार जीत हासिल की। विश्व कप में पहली बार हिस्सा ले रही अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज बड़े मैच का दबाव नहीं सह सके और बांग्लादेश से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 42.5 ओवरों में 162 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए समीउल्लाह शेनवारी (42) और कप्तान मोहम्मद नबी (44) रही संघर्ष का जज्बा दिखा सके।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए ,बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की.बांग्लादेश के लिए 56 गेंदों पर 71 रन की आतिशी पारी खेलने वाले मुशफ़िकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
हालांकि पहले 11 ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महज 38 रन बना सके पर बांग्लादेश के स्टार रहे मुशफ़िकर रहीम और शकीब अल हसन. उन्होंने अफ़ग़ान गेंदबाज़ों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. हीम ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए, जबकि हसन ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली.
अपना पहला विश्व कप मुक़ाबला खेल रहे अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही और मात्र तीन रन के योग पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, इसके बाद नवरोज़ मंगल (27) और शमीउल्लाह शेनवारी (42) ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े.मंगल के आउट होने के बाद कप्तान मोहम्मद नबी (44) ने भी टीम को जीत के दरवाज़े तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और बांग्लादेश की राह आसान होती चली गई. बांग्लादेश के लिए मशरफ़े मुर्तज़ा ने तीन और शकीब अल हसन ने दो विकेट लिए.
गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहली बार विश्व कप क्रिकेट के लिए क्वालीफ़ाई किया है और उसका पहला मुक़ाबला बांग्लादेश हुआ,दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप में भी भिड़ चुकी हैं, जहाँ अफ़ग़ानिस्तान ने बड़ा उलटफेर कर बांग्लादेश को हरा दिया था.
मैच के दौरान एक बहद दिल्चस्प वाकया हुआ, एक ट्वीट संदेश के ज़रिये काबुल स्थित अमरीकी दूतावास ने अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम को विश्व कप मैच शुरु होने के घंटे बाद ही जीत की बधाई दे दी,हालांकि तब तक नतीजा आना तो दूर मैच शुरू हुए घंटा ही हुआ था, अमरीकी दूतावास ने ट्वीट किया, \"अफ़ग़ानिस्तान को क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश पर जीत के लिए बधाई.\"यह ट्वीट तब किया गया, जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी.बाद में जब अमरीकी दूतावास को अपनी गलती का अहसास हुआ और दूतावास ने फिर ट्वीट किया, \"यह पोस्ट प्री मैच्योर थी, लेकिन हम अब भी अफ़ग़ानिस्तान टीम का समर्थन कर रहे हैं.\"