कड़े संघर्ष के बाद बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले मे बांग्लादेश जीत की ओर

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | खेल
altimg
नेल्सन 5 मार्च (वीएनआई) आईसीसी वर्ल्डकप मे के 27वें मैच में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है. स्कॉटलैंड ने 8 विकेट खोकर 50 ओवरों में८ विकेट पर 318 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 319 रन का टारगेट रखा है.स्कॉटलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कोएत्जर ने इस बीच 134 गेंदों का सामना कर 17 चौके और चार छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने४७.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 313रन बना लिए हैं. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 5 रन के कुल योग पर उनका पहला विकेट गिर गया. सौम्य सरकार सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तमीम इकबाल और महमुदुल्ला ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 144 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए.इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वर्ल्डकप में कुछ अच्छे प्रदर्शन और भाग्य के सहारे बांग्लादेश फिलहाल टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने के मुहाने पर खड़ा है. वह अपने ग्रुप का चौथा मैच सैक्स्टन ओवल मैदान पर स्कॉटलैंड से खेल रहा है.बांग्लादेश अगर इस मैच में जीत हासिल करता है, तो उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी. बांग्लादेश के फिलहाल तीन मैचों से तीन अंक हैं. पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 105 रनों से हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उसे भाग्य का सहारा मिला. बारिश के कारण रद्द इस मैच से बांग्लादेश एक अंक हासिल करने में सफल रहा. यही एक अंक अब उसके लिए क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की कुंजी का काम करेगी. स्कॉटलैंड से जीत कर बांग्लादेश अगर आगे बढ़ता है, तो उसे अपने आखिरी दो ग्रुप मैचों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. ऐसे में बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच नौ मार्च को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए \'करो या मरो\' वाला होगा. इंग्लैंड के फिलहाल चार मैचों से दो अंक हैं. स्कॉटलैंड अब तक कभी भी बांग्लादेश को नहीं हरा सका है. दोनों टीमों के बीच आखिरी एकदिवसीय मैच 2006 में खेला गया था. हालांकि स्कॉटलैंड 2012 में एक टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को जरूर 34 रनों से हरा चुका है स्कॉटलैंड के लिए इस टूर्नामेंट में खोने के लिए कुछ भी नहीं है और उसे पहले तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में बांग्लदेश के खिलाड़ी है, : अनामुल हक़, तमीम इक़बाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद महमुदुल्लाह, सकीब अल हसन, मुसफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर), नासिर होसैन, सब्बीर रहमान, मसरफ़ मुर्तज़ा, रूबेल होसैन और तसकीन अहमद स्कॉटलैंड के खिलाड़ी : कायली कोेएज़र, कैलम मैकलॉयड, हैमिश गार्डनर, मैथ्यू मॉमसन, प्रेस्टन मॉमसन, रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जोश डेवी, माज़िद खान हक, एलेसडेयर इवान्स और आयन वॉर्डलॉ.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

right
Thought of the Day:

Posted on 10th Dec 2024

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india