दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

By VNI India | Posted on 14th Oct 2025 | खेल
भारत

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (वीएनआई) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने 7 विकेट से जीत हांसिल करते हुए सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भारतीय टीम को 121 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद चौथे दिन के अंत तक भारत ने 63/1 रनों का स्कोर बनाया था। अंतिम दिन भारत के लिए साई सुदर्शन और केएल राहुल जीत के इरादे से मैदान में लौटे, लेकिन सुदर्शन 39 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। हालाँकि लक्ष्य छोटा था तो केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए नाबाद 58रु  बनाये। इसी बीच कप्तान गिल दूसरी पारी में कुछ खास नही कर पाए और 13 रन पर पवेलियन लौट गए। अंत मे जुरेल ने नाबाद 6 रन बनाए और भारत ने जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा टीम के कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। साई सुदर्शन ने भी 87 रनों की पारी खेली। वहीं फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया। विंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल ने 115 रनों की शतकीय पारी और होप ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने भी 50 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत के लिए कुलदीप और बुमराह ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india