नयी दिल्ली 1 सितंबर (वीएनआई न्यूज़)इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों जो भारत की एक दिवसीय टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया! लेकिन भारत को लॉर्ड्स में सात विकेट लेकर विजय दिलाने वाले भारत के तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा का कहना है की उनको सुधार के लिए काउंटी खेलने की जरुरत नहीं है!
इंग्लैंड में काउंटी खलने वालो में टेस्ट मैचों में पूरी तरह से विफल रहे और राहुल द्रविड़ के बाद भारत की भविष्य की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजार, सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और तेज़ गेंदबाज वरुण एरोन है! हालाँकि मुरली विजय को रोहित शर्मा की उंगली में चोट लगा जाने की वजह से भारतीय एक दिवसीय टीम का हिस्सा बना लिया गया है!
राजधानी दिल्ली में एक मोटरबाइक के प्रमोशन के लिए आए ईशांत शर्मा से जब पूछा गया की लॉर्ड्स में किये गए उनके प्रदर्शन 7/74 और वर्ष 2008 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में किये गए प्रदर्शन में से कौन सा आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था? ईशांत ने जवाब देते हुए कहा की दोनों की तुलना करना मुस्किल है, दोनों ही प्रदर्शन अलग-अलग टीम, अलग-अलग मौके और अलग-अलग देश में किया गया है! साथ ही ईशांत ने यह भी कहा की लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बाकी बचे तीनो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया! हमने भी बहुत मेहनत की मगर उन्होंने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला!