कोलोंबो, 2 अगस्त, (वीएनआई) भारत और श्रीलंका के बीच आज खेला गया पहला एकदिवसीय मैच रोमांचक मोड़ पर जाकर टाई हो गया और श्रीलंका ने अपनी हार को बचाया।
231 रनों का लक्ष्य करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने से भारत की टीम जीत की दहलीज पर आकर 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने मैच को काफी रोमांचक बनाते हुए टीम की हार को बराबरी पर लेकर खड़ा कर दिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में अपने करियर का 56वां अर्धशतक पूरा करते हुए 47 गेंदों में 58 रन बनाये। इसके आलावा शुभमन गिल ने 16 रन, विराट कोहली ने 24 रन बनाये। हालाँकि मिडिल ओवरों में अक्षर पटेल और लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सँभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह दोनों भी टीम को मझदार में छोड़ गए। राहुल ने 31 रन और अक्षर पटेल ने 33 रन बनाये। अंत में शिवम् दुबे ने 24 रन की पारी खेल भारत को जीत की दहलीज तक ला दिया था, लेकिन जीत में 1 रन से पहले ही वो आउट हो गए और आखिरी विकेट के रूप में अर्शदीप भी आउट हो गए। श्रीलंका के लिए हसरंगा और असलंका ने तीनतीन विकेट लिए।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 230/8 रन बनाये थे। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा वेल्लालागे ने नाबाद 67 रन बनाये, इसके अलावा निशांका ने 56 रन, हसरंगा ने 24 रन बनाये। भारत के लिए अर्शदीप और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सिराज, दुबे, कुलदीप, सूंदर ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!