नई दिल्ली, 29 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज नागपुर में शाम 7 बजे से खेला जायेगा, इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
2. दक्षिण अफ्रीका ने कल खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, इमरान ताहिर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
3. भारत दौरे पर एकमात्र टेस्ट खेलने आने वाली बंगालदेश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए कल भारतीय ए टीम का ऐलान किया गया, टीम की कमान अभिनव मुकुंद को सौंपी गई, वहीं इस टीम में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पन्त से युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
4. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टुअर्ट लॉ को वेस्टइंडीज का मुख्य कोच बनाया गया है।
5. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 6-4, 6-4 से हराकर महिला एकल का ख़िताब जीता, सेरेना का यह 23वां ग्रैंड स्लैम था।
6. हॉकी इंडिया लीग में कल पूर्व चैम्पियन रांची रेज और दिल्ली वेवराइडर्स के बीच मुक़ाबला गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
7. सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया की एफ फ़ितरयानी को 21-11, 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं पुरुष वर्ग में प्रणीत ने किदाम्बी श्रीकांत को 15-21, 21-10, 21-17 से हराया।