मुंबई, 3 मार्च (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज भी बिकवाली का दबाव नजर आया और खरीदारों एवं निवेशकों को बहुत थोड़े समय के लिए ही ग्रीन सिग्नल दिखा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.34 अंक गिरकर 28,832.45 पर बंद हुआ और निफ्टी 2.20 अंक नीचे 8,897.55 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.29 अंकों की गिरावट के साथ 28,827.50 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28860.13 के ऊपरी और 28716.21 के निचले स्तर को छुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,883.50 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,907.10 के ऊपरी और 8,860.10 के निचले स्तर को छुआ।