नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई)
1. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 350 रन पर समाप्त हुई, जवाब में इंग्लैंड ने एडम लयथ के शतक की बदौलत पहली पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 253/5 रन बना लिए थे।
2. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ३२ रन बनाकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, ग्राहम गूच ने 118 टेस्ट में 8900 रन बनाये थे, जबकि कुक ने 114 टेस्ट में ही यह मुकाम हासिल कर लिया।
3. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज लाहौर में में खेला जायेगा, पाकिस्तान टीम पहले ही दो मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
4. फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग में कल तीसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को 6-1, 6-3, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।