नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान और भारत की दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद विराट कोहली पर उठ रही ऊँगली पर बचाव करते हुए कहा है की हमारी याददाश्त बहुत छोटी है, टेस्ट मैचों में कोहली ने ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा परफॉरमेंस किया था।
2. आईसीसी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने आईसीसी को धमकी देते हुए कहा है की वो कुछ शरारती लोगो का खुलाशा करेंगे जिन्होंने उन्हें वर्ल्डकप ट्रॉफी विजेता को देने के अधिकार से रोका।
3. वंही आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा है की वो आईसीसी वर्ल्डकप 2015 के आयोजन से खुश है और इसकी कामयाबी बताती है की एकदिवसीय क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है।
4. आईसीसी द्वारा जारी आईसीसी वर्ल्डकप टीम में किसी भी भारतीय खिलाडी को जगह नहीं दी गई है, टीम के कप्तान न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम समेत पांच न्यूज़ीलैंड खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, साथ तीन ऑस्ट्रेलिया और डिविलियर्स समेत दो दक्षिण अफ़्रीकी खिलाडी टीम में शामिल है, एशिया से एकमात्र खिलाडी संगकारा को विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना गया है।
5. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने युवा अज़हर अली को पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद को एकदिवसीय और टी-20 का उपकप्तान बनाया गया है। फ़िलहाल अफरीदी 2016 तक टी-20 टीम के कप्तान है।
6. आईपीएल के 8 वें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में चोटिल जिमी नीशाम और क्रिस लेन की जगह अज़हर महमूद और जोहान बोथा को टीम में शामिल किया गया।
7. भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और श्रीकांत ने अपना इंडियन ओपन का ख़िताब जीतने के बाद, अब उनकी निगाहे मलेशिया ओपन में अपना विजय अभियान जारी रखने पर होगी।
8. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा कल खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये गये, अरुणिमा, पीवी सिंधु, सतपाल और सरदार सिंह समेत खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए।