नई दिल्ली, 30 नवम्बर, (वीएनआई)
1. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज जीती, भारत के लिए सरफराज खान ने 59 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दिन रात के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।
3. आईसीसी ने वेस्टइंडीज के स्पीनर सुनील नरेन पर संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन को की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
4. मकाउ ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फाइनल में जापान की मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से हराकर लगातार तीसरी बार खिताबी जीत दर्ज की।
5. डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में ब्रिटेन ने एंडी मरे की बदौलत पहली बार ख़िताब जीता, एंडी मरे ने पुरुष एकल में डेविड गोफिन को 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर बेल्जियम पर 3-1 की बढ़त दिलाई।
6. इंडियन सुपरलीग में कल खेले गए मुकाबले में गोवा ने केरल ब्लास्टर्स को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।