नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए लगातार जारी प्रयास के बीच भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने एक बार फिर बयान देते हुए कहा है कि उनका देश भारत के लिए रणनीतिक खतरा नहीं है और न ही उसका कोई विस्तारवादी एजेंडा है।
चीनी राजदूत ने भारत-चीन के रिश्तों पर एक वेबीनार के आयोजन पर कहा है कि उनका देश पूरी तरह से शांतिपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दौरान उन्होंने लद्दाख की पैंगोंग झील पर चीन के दावे को भी आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा चीन की पारंपरिक सीमा झील के उत्तर में एलएसी के मुताबिक ही है। विडोंग ने इस दावे को मानने से भी इनकार कर दिया कि चीन ने अपने पैंगोंग त्सो तक दावे को बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि लद्दाख की पैंगोंग त्सो में चीनी जवान करीब आठ किलोमीटर भारतीय सीमा के अंदर तक आ गए हैं।