नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पांचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच आज विशाखापत्तनम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा, दोनों टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है।
2. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 220 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50/3 रन बना ली है।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे चौथे दौर के मुक़ाबले में दिल्ली ने दूसरे दिन उड़ीसा के खिलाफ कप्तान गंभीर के शतक 147 की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 351/7 रन बना लिए थे। पहले दिन उड़ीसा की पारी 237 पर सिमटी।
4. एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में आज सेमीफाइनल का मुक़ाबला भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जायेगा।
5. इंडियन सुपर लीग में कल खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता ने नार्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराया।
6. डब्लूटीए फाइनल्स में भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विस खिलाडी मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ताइवान की चिंग चान और युंग जान की जोड़ी को ७-६, ७-५ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।