नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने बारिश से बाधित खेल में 50/2 रन बनाये, बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 15 दिन का खेल ही हो सका।
2. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे चारदिवसीय मैच में भारत ने 81 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीती, भारत के लिए अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 9 विकेट लिए।
3. बीसीसीआई की कल हुई वर्किंग कमेटी की बैठक पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन विवाद को लेकर बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी है, उम्मीद है अब अगली बैठक 27 सितम्बर को कोलकाता में होगी।
4. आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी, भारत के राष्ट्रपति खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके बेहतर योगदान के लिए खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान करेंगे।
5. भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा को जहाँ खेल रत्न से नवाज़ा जायेगा, वंही क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 17 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और रेस्लिंग कोच अनूप सिंह समेत 5 लोगो को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जायेगा।