नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाईटराइडर्स को 6 विकेट से हराया। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित (68) और पोलार्ड (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
2. आईपीएल में आज एकमात्र मुक़ाबला राइजिंग पुणे और गुजरात लॉयन्स के बीच पुणे में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. पुणे सुपरजॉइंट्स के खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस चोट की वजह से आईपीएल-9 के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए है, इससे पहले टीम के खिलाड़ी केविन पीटरसन भी चोट की वजह से बाहर हो गए है।
4. न्यूज़ीलैंड के एकदिवसीय और टी-20 कप्तान केन विलियम्सन को टीम की टेस्ट कप्तानी भी सौंपी गई। इस तरह विलियम्सन न्यूज़ीलैंड के तीनो प्रारूप के कप्तान बन गए है।
5. एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की साइना नेहवाल ने थाईलैंड की नितचानोन जिंदापोल को 21-14, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक दूसरे मुक़ाबले में भारत की पीवी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जु से 21-13, 20-22, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।
6. आर्चरी वर्ल्ड कप में भारत की महिला तीरंदाज़ दीपिका कुमारी विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद क्वार्टरफाइनल में 4-6 से हारकर बाहर हो गई है।
7. फेडरशनकप नेशनल ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला धावक दुति चंद ने 100 मी में 11.33 सेकण्ड का राष्ट्रिय रिकॉर्ड कायम किया।