नई दिल्ली, 27 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को १९ रन से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की।
2. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 115 अंको के साथ शीर्ष पर बरक़रार है, वहीँ भारत के स्पिन गेंदबाज़ आर आश्विन गेंदबाज़ों और हरफनमौला खिलाड़ियों की सूचि में शीर्ष पर बरकार है। बल्लेबाज़ों में भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे छठे स्थान के साथ शीर्ष 10 में एकमात्र बल्लेबाज़ है।
3. भारत दौरे पर अगले महीने से शुरू हों रही पांच टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा की, बांग्लादेश दौरे पर गई कप्तान कुक के नेतृत्व वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
4. रणजी ट्रॉफी में आज से चौथे दौर के मुक़ाबले खेले जा रहे है।
5. एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 2-1 से मात देकर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. फ्रेंच ओपन में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत को रियो में रजत दिलाने वाली पीवी सिंधु ने हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-9, 27-29 से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया।