नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरा उन्होंने सरकार द्वारा जारी पैकेज पर सवाल खड़े किए।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय योजना को लागू करने की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार मजदूरों को पैकेज नहीं उनके खाते में सीधा पैसा दें। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा जब रोता है तो मां उसे लोन नहीं देती, बल्कि उसे चुप कराने का उपाय निकालती है, उसे ट्रीट देती है। सरकार को साहूकार नहीं, मां की तरह व्यवहार करना होगा।। कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था, बल्कि किसान, मजदूरों की जेब में तुरंत पैसे दिए जाने की आवश्यकता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि डिमांड को स्टार्ट करने के लिए अगर हमने पैसा नहीं दिया तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि 'प्यार से बोल रहा हूं, इस पैकेज को सरकार रिकंसीडर करे। आज हमारी जनता को पैसे की जरूरत है। प्रधानमंत्री जी इस पैकेज पर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा कि, पूरा देश इस समय एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। लोगों को आज पैसे की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!