नई दिल्ली, 26 अगस्त, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच कल खेला गया एकदिवसीय मैच बारिश की वजह से रदद् हो गया, टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 35 ओवर खेले।
2. दिन रात के खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन इंडिया रेड की दूसरी पारी 486 रन पर सिमटी, जवाब में 497 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 217/7 रन बना लिए थे।
3. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार 44 रन से हराया।
4. श्रीलंका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ दिलशान ने कल एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद सन्यास लेंगे।
5. बैडमिंटन की ताजा जारी रैंकिंग ने अनुसार भारत की साइना नेहवाल चार स्थान के नुकसान के साथ नोवें स्थान पर पहुँच गई है, जबकि रियो में रजत जीतने वाली पीवी सिंधु 10वें स्थान पर बरक़रार है। वहीं पुरुषो में किदाम्बी श्रीकांत 10वें स्थान पर पहुँच गए है।