नई दिल्ली, 26 अगस्त, (वीएनआई)
1. आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारतीय स्पिनर आर आश्विन एक स्थान की छलांग लगाकर गेंदबाज़ो की सूचि में आठवे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी की शीर्ष 10 सूचि से बाहर होकर 11 वे स्थान पर पहुँच गए है।
2. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है रहाणे 20 वें, लोकेश राहुल 87 वें, और साहा 100 वें पर पहुंचे, जबकि स्पिनर अमित मिश्रा ने 39 वें स्थान पर पहुंच कर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्राप्त की।
3. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 260 रन पर सिमटी। भारत के अक्षर पटेल ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
4. एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोए रुट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज में आराम दिया गया है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ३१ अगस्त से टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
5. भारतीय खेल मंत्रालय ने इस बार द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए रेस्लिंग कोच अनूप सिंह समेत पांच नमो की घोषणा की है।
6. विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मी का स्वर्ण जितने वाले उसेन बोल्ट अब 200 मी की स्पर्धा में हाथ आजमाएंगे, जिसमे गैटलिन के साथ उनका कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।