नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच एक साल से चल रहा गतिरोध अब लगभग होता दिख रहा है, सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम अगले वर्ष जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा कर सकती है।
2. विजय हज़ारे ट्रॉफी में कल खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने यूपी को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीँ एक दूसरे मुकाबले में गुजराज ने अक्षर पटेल के शानदार प्रदर्शन 2/22 और 36 रन की बदौलत विदर्भ को दो विकेट से हराया।
3. दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन चोट की वजह बाहर हो गए है।
4. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ सईद किरमानी को वर्ष 2015 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
5. प्रो रेसलिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में मुंबई ने हरियाणा को 4-3 से हराकर लगातार पांचवी जीत दर्ज़ करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।