नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में कल से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम स्पिन लेती पिच पर एक बार फिर अपनी तिकड़ी उतार सकती है, वंही दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम पिच देखकर परेशान दिख रही है।
2. भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्धिपक्षीय सीरीज अब श्रीलंका में होने के कयास लगाये जा रहे है, इस बारे में आधिकारिक घोषणा 27 नवंबर को हो सकती है।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली और कर्नाटक के बीच मैच के पहले दिन कर्नाटक ने रोबिन उथप्पा (148) और मयंक अग्रवाल (118) के शतक की बदौलत 358/3 रन बना लिए थे। वंही यूपी और पंजाब के बीच मैच के पहले दिन पंजाब ने 248/8 रन बना लिए थे, एक दूसरे मुकाबले में मुंबई और एमपी के बीच मैच के पहले दिन एमपी की टीम 240 रन पर सिमटी, जवाब में मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक 74/6 रन बना लिए थे।
4. भारतीय हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 3-2 से हराया, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम मैचों की सीरीज 3-2 से हराकर सीरीज 2-0 से जीती।