नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई)
1. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच आज मीरपुर में दोपहर 2:30 बजे से खेला जायेगा, तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने दो मैच जीत पहले ही सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है।
2. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को अभ्यास के दौरान चोट लगी, आज के मैच में उनके खेलने की उम्मीद कम। सूत्रों के अनुसार अंतिम एकादश में अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया जा सकता है।
3. भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग रणजी के इस सत्र से अपनी घरेलु टीम दिल्ली के बजाय दूसरी रणजी टीम से खेल सकते है, वंही मुंबई के वसीम जफ़र इस सत्र से विदर्भ की रणजी टीम से खेलेंगे।
4. न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के कल खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 56 रन से हराकर टी-20 सीरीज जीती।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पोलैंड को 3-0 से हराया, वंही भारतीय महिला टीम को अपने दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से 0-5 से हार झेलनी पड़ी।
6. नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथ आनंद ने फ़्रांसिसी ग्रांडमास्टर मैक्सिम को हराया, इसके साथ ही आनंद के 6 में से 4 अंक हो गए है।