नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई)
1. श्रीलंका दौरे के लिए कल 15 सदस्य भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया, टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौंपी गयी और अमित मिश्रा की तीसरे स्पिनर के रूप में टीम में वापसी हुई।
2. टेस्ट कप्तान विराट कोहली श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय ए टीम की तरफ से 29 जुलाई को चार दिवसीय मैच में हिस्सा लेंगे, टीम की कमान पुजारा ही संभालेंगे।
3. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है की पिछले कुछ वर्षो से हम अच्छे स्पिनर नहीं पैदा कर पाये, इसका एक कारण घरेलु मैचों के लिए तैयार की जा रही ग्रीन टॉप पिचे भी है।
4. भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने कहा की अगले महीने होने वाली भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज काफी रोचक होगी, भारतीय टीम में कई युवा खिलाडी है जिनपर काफी दारोमदार होगा।
5. भारतीय ए क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 301 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 185/4 रन बना लिए थे।
6. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 326 रन बनाकर सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 61/0 रन बना लिए थे।
7. भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल वेन ऐस के भविष्य को लेकर आज फैसला हो सकता है और साथ ही नए कोच को लेकर भी फैसला हो सकता है।
8. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने बंगाल वार्रियर्स को 32-30 से हराया।