नई दिल्ली, 23 सितम्बर,(विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 291/9 रन बना लिए थे, आज दूसरे दिन भारत की पारी 318 पर सिमटी।
2. भारत के ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को सम्मानित किया। इन पूर्व कप्तानों में अजित वाडेकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, के. श्रीकांत, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजरहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और महेन्द्र सिंह धौनी शामिल थे।
3. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैच के लिए अपनी 13 सदस्य टीम का ऐलान किया, टीम में मोसाडेक हुसैन को पहली बार जगह मिली है।
4. आईसीसी ने कल खिलाड़ियों की आचार संहिता, खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ और निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में एलबीडब्लू के फैसले को लेकर भी बदलाव किए हैं।
5. जापान ओपन सुपर सीरीज में भारत के किदाम्बी श्रीकांत अपने ही देश के प्रतिद्वंद्धि अजय जयराम के चोटिल होने के कारण क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
6. प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी सराहना की।