नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई)
1. बांग्लादेश में अगले महीने 27 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए कल 15 सदस्य भारतीय टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान ईशान किशन को सौंपी गई जबकि ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया। टूर्नामेंट 27 जनवरी से 14 फरवरी तक खेला जायेगा।
2. न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया, वह 20 फरवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में खेलेंगे।
3. विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले जायेगे, गौतम गंभीर की दिल्ली टीम जहाँ झारखण्ड की धोनी टीम से भिड़ेगी, वहीं युवराज की पंजाब का मुक़ाबला ऋषि धवन की हिमाचल टीम से होगा।
4. अंतराष्ट्रीय टेनिस संघ ने वर्ष 2015 में शानदार प्रदर्शन के लिए भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश को महिला युगल में विश्व चैंपियन घोषित किया है। साथ ही सेरेना विलियम को महिला वर्ग में और नोवाक जोकोविच को पुरुष वर्ग में चैंपियन घोषित किया गया है।
5. प्रो रेसलिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब ने गीता फॉरगेट की जीत की बदौलत हरियाणा को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।