नई दिल्ली, 23 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईटराइडर्स को दक्वर्ड लुईस नियम के अनुसार 16 रन से हराया। दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने रॉयल चैलेंजर्स को 27 रन से हराया।
2. आईपीएल 8 में आज एकमात्र मुक़ाबला दिल्ली डेयरडेविल और मुंबई इंडियन के बीच रात 8 बजे दिल्ली में खेला जायेगा।
3. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की।
4. बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारत की पी वी संधु ने उज्बेकिस्तान की एनेट कुरशुदायन को 21-6, 21-5 से हराया, वंही एक दूसरे मुकाबले में पुरुष वर्ग में भारत के पी कश्यप ने जेन हाओ
को 15-21, 21-18, 21-19 से हराया।
5. अंतराष्ट्रीय पैरा ओलिंपिक समिति द्वारा इंडियन पैरा ओलपंपिक को प्रतिबंध किये जाने के बाद अब भारतीय खेल मंत्रालय ने भी ख़राब प्रबंधन के लिए इंडियन पैरा ओलिंपिक को निलंबित कर दिया है।