नई दिल्ली, 20 जून, (वीएनआई)
1. भारत के कप्तान मेहन्द्र सिंह धोनी और बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहींम के बीच धक्के पर आईसीसी ने दोनों को दोषी पाते हुए धोनी पर 75% मैच फीस और मुस्तफ़िज़ूर पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
2. धक्का विवाद पर कप्तान धोनी ने कहा कि गेंदबाज को लगा मैं हट जाऊंगा और मुझे लगा कि वह अलग हटेगा, लेकिन हम दोनों ने ऐसा नहीं किया और टकरा गए।
3. बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तज़ा ने कहा कि इस तरह कि बाते मैच के दौरान ग्राउंड पर होती है, हम सभी ने बाद में हाथ मिलायाव्
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका कि पारी 300 रन पर समाप्त हुई, जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 118/5 रन बना लिए थे।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल के पहले पहले मुकाबले में फ़्रांस से भिड़ेगी, मैच रात 9:30 बजे से बेल्जियम में खेल जायेगा।
6. एटीपी एगोन चैंपियनशिप में कल खेले गए मुकाबले में भारत के लिएंडर पेस और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने मार्क लोपेज़ और और राफेल नडाल को 7-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पांच बार के विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथ आनंद और रूस के एलेक्जेंडर के बीच मुक़ाबला ड्रा पर रोका गया।