नई दिल्ली, 19 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में ज़िम्बाब्वे के भारत को 2 रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत बनाई।
2. आयरलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने 136 रन से जीता मैच। श्रीलंका की तरफ से परेरा ने शानदार शतक (135) लगाया।
3. त्रिकोणीय सीरीज में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का 7 वा मैच ब्रिजटाउन में खेला जायेगा।
4. बांग्लादेश में खेल जा रहे एक घरेलु मैच में बांग्लादेश के लिए अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके सुहरावादी को तस्कीन अहमद की बाउंसर पर गले के पास चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
5. भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से कोलकाता में खेले जा रहे चार दिवसीय मैच के पहले दिन मोहन बगान ने भवानी पुर क्लब के खिलाफ 276/8 रन बना लिए थे।
6. यूरो कप 2016 में स्पेन ने तुर्की को 2-0 से हराकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया।
7. हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम को हॉकी इंडिया सम्मानित करेगी।