बेंगलूरु, 27 जून, (वीएनआई), कर्नाटक की सियासत में जबसे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनाई है, तबसे किसी न किसी विवाद लेकर कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार के भविष्य पर भी सवाल उठने भी लगे हैं।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कुमारस्वामी के नए बजट और पूर्ण कर्ज माफी के फैसले का पुरजोर विरोध करते दिखाई दिए थे। वहीं सिद्धारमैया ने एक चैनल पर दिखाए गए वीडियो में सरकार को लेकर भी कई बातें कहीं जोकि कुमारस्वामी को हैरानी में डाल सकती हैं। पहले मंत्रिमंडल में संख्या को लेकर, फिर कैबिनेट पद और अब बजट को लेकर नए विवाद ने गठबंधन सरकार की परेशानी बढ़ा दी थी। इसके बाद अब सिद्धारमैया का एक बयान गठबंधन सरकार पर भारी पड़ सकता है और बीजेपी इसको मुद्दा बना सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि विवादों के बावजूद, क्या सरकार 5 सालों तक सफलतापूर्वक काम कर सकेगी? तो इसका जवाब देते वक्त उन्होंने कहा, '5 साल!.. 5 साल तो मुश्किल है। देखते हैं, 2019 लोकसभा चुनावों के बाद क्या होता है। लोकसभा चुनावों तक सरकार में हैं, लेकिन इसके बाद क्या होता है, देखा जाएगा। हालांकि डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने आश्वस्त किया है कि सरकार 5 साल काम करेगी। जबकि तमाम विवादों के बीच कुमारस्वामी ने भी कहा था कि ऐसे हालात पैदा करने की कोशिश की जा रही थी कि सरकार परेशानी में दिखाई दे।
No comments found. Be a first comment here!