नई दिल्ली, 16 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 7 विकेट से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 80 रन से हराया।
2. आईपीएल में आज दिन का एकमात्र मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच कोलकाता में रात 8 बजे से खेला जायेगा।
3. भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैन के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है, रैना और प्रियंका की शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी, दोनों ने अपनी बेटी का नाम ग्रेसिया रखा है।
4. रोम मास्टर्स में अमेरिका की सेरेना विलियम ने हमवतन मेडिसन को 7-6, 6-3 से हराकर महिला एकल का ख़िताब जीता, वहीं महिला युगल में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने रुसी जोड़ी एकाटेरिना माकारोवा और एलेना वेसनीना को 6-1, 6-7, 10-3 से हराकर अपना 14 वां ख़िताब जीता।
5. एशियाई टीम स्क्वाश चैंपियनशिप में भारतीय टीम को मलेशिया के हाथो 0-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
6. फार्मूला वन रेस में रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वेस्तापेन ने 18 वर्ष की उम्र में रेस जीत सबेस्टियन वेटेल को पछाड़ते हुए इतिहास रचा।
7. रियो ओलिंपिक की तैयारियों के लिए भारतीय पहलवानो का सोनीपत में कैंप लगाया गया, इस कैंप में रियो का कोटा हासिल करने वाले पहलवान शामिल होंगे, जबकि दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार लिस्ट से बाहर है।