नई दिल्ली, 16 जून, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के अन्य सात खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए बीते सोमवार बांग्लादेश पहुंचे। तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जून को खेला जायेगा।
2. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम एक स्थान फिसलकर चौथे स्थान पर पहुँच गई, जबकि बल्लेबाज़ों की सूचि में टेस्ट कप्तान विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर होकर 11 वे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि मुलरी विजय 20 वे और रहाणे 22 वे स्थान पर है, गेंदबाज़ो में आश्विन 12 वे, और इशांत 19 वे स्थान पर है।
3. बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ श्रीलंका के संगकारा को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर पहुँच गए है, जबकि गेंदबाज़ो में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले और न्यूज़ीलैंड के बोल्ट दूसरे स्थान पर है।
4. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए रवि शास्त्री को बेहतर विकल्प बताया।
5. श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते है। भारत और श्रीलंका के खिलफ टेस्ट सीरीज 18 अगस्त से खेली जाएगी।
6. टेनिस में ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार पुरुष एकल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला एकल में अमेरिका के सेरेना विलियम शीर्ष स्थान पर बने हुए है, जबकि महिला डबल्स में सानिया मिर्ज़ा शीर्ष स्थान पर कायम है। पुरुष डबल्स में बोपन्ना 18 वे और लिएंडर पेस 24 वां स्थान पर है।
7. कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में कप्तान नेमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्राज़ील ने पेरू को 2-1 से हराया।