श्रीनगर, 22 दिसम्बर (वीएनआई)। बढती कड़ाके की ठंड में जम्मू एवं कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। घाटी में लद्दाख क्षेत्र में रात का तापमान हिमांक बिंदू से नीचे ही रहा।मश्हूर डल झील भी जमी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मौसम शुष्क रहने के साथ ही शीतलहर जारी रहने की संभावनाजताई है।वही घाटी में बुधवार से अत्यधिक ठंड की 40 दिन की अवधि 'चिल्लई कलां' की शुरुआत हो गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.0 डिग्री कम, जबकि पहलगाम में शून्य से 5.5 डिग्री कम और गुलमर्ग में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं, लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.0 डिग्री कम रहा। अधिकारी के मुताबिक, जम्मू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 10.4 डिग्री, बटोटे में 7.2 डिग्री और भदरवाह में शून्य से 2.1 डिग्री कम तापमान रहा।