नई दिल्ली, 14 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के निदेशक और पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्डकप 2016 तक बढ़ा दिया है, उनके साथ टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर, गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल भी बढ़ाया गया है।
2. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती।
3. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वा ने कहा कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे उन्हें सचिन कि याद दिलाते है, अपनी मजबूत टेक्निक से रहाणे भारत के लिए बहुत रन बनाएंगे। साथ ही उन्होंने विराट कोहली कि तारीफ करते हुए कहा कि ये बल्लेबाज़ कप्तान के रूप में सही राह पर है।
4. वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के नर्सिंग यादव ने 74 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता।
5. अमेरिकी ओपन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश के साथ चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी सी डेलकुआ और वाई श्वेदोवा को 6-3, 6-3 से हराकर महिला युगल का ख़िताब जीता। वंही महिला एकल में इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अपनी हमवतन रोबर्टा विंची को 7-6, 6-2 से हराकर पहला ग्रैंड सलेम जीत स्स्नयास लिया।