नई दिल्ली, 14 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड XI के बीच आज से दूसरा तीन दिवसीय अभ्यास मैच आज से खेला जायेगा, भारतीय टीम इस आखिरी अभ्यास मैच में पूरी तैयारी से उतरेगी।
2. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट आज से लॉर्ड्स में खेला जायेगा, इंग्लैंड और पाकिस्तान के इस मैच में सबकी नज़रे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर पर होंगी।
3. रियो ओलिंपिक के लिए भारत की महिला रिले टीम पूवम्मा, थॉमस, टिंटु लुका और निर्मला ने 4*400 मी में क्वालीफाई किया, वहीं भारत की पुरुष टीम ने भी 4*400 मी क्वालीफाई किया है।
4. भारत के नवनियुक्त खेल मंत्री विजय गोयल ने कल अस्वस्थ चल रहे पूर्व हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद से मिलने अस्पताल पहुँचे, वह लीवर और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है।
5. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए मुक़ाबले में जयपुर ने बेंगलुरु बुल्स को 24-22 से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं महिला कबड्डी चैलेंज में आइस दिवाज ने फायरबर्डस को 24-14 से हराया।