नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच आज हरारे में दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा, भारतीय टीम दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है, आज वो क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी।
2. भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अम्बाती रायडू चोट की वजह से ज़िम्बाब्वे दौरे पर बाकी बचे मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए है, बीसीसीआई ने उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है।
3. बीसीसीआई ने मुंबई के रणजी खिलाडी हिकेन शाह को आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाते हुए उनको निलंबित कर दिया है। हिकेन ने मुंबई के ही परवीन ताम्बे को फिक्सिंग का ऑफर दिया था।
4. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्ज़ा किया।
5. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच अगले सप्ताह से खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए एकदिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहीम को 14 सदस्य टीम में जगह दी गई है।
6. एटीपी नीलसन प्रो टेनिस चैंपियनशिप में भारत के सोमदेव वर्मन ने अमेरिका के डेनियल नगुएन को 7-5, 4-6, 7-6 से हराकर ख़िताब जीता।