चेन्नई, 07 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मौत पर दुख जाहिर किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।'
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि करुणानिधि भारत के वरिष्ठ नेताओं में से थे, उनकी मौत की खबर से दुखी हूं। मोदी ने करुणानिधि को जमीन से जुड़ा नेता बताया, जिन्होंने अपनी तमाम जिंदगी गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। मोदी ने करुणानिधि को याद करते हुए उनसे मुलाकात के दौरान के अपने कई पुराने फोटो ट्विटर पर शेयर किए हैं। गौरतलब है करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। मंगलवार शाम को उन्होंने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली।
No comments found. Be a first comment here!