नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच आज पर्थ में खेला जा रहा है, भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही है।
2. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2016 में भारत जीत का प्रबल दावेदार है, जहीर ने आगे कहा भारत को घरेलू परिस्थिति का फायदा मिलेगा।
3. आईपीएल की टीम पुणे ने न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग को मुख्य कोच बनाया है, इसके साथ ही धोनी और फ्लेमिंग की जोड़ी चेन्नई सुपरकिंग के बाद एक बार फिर साथ होगी।
4. दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए है।
5. सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के लिएंडर पेस और जेरेमी चार्डी की जोड़ी मार्शेलो और डेनियल नेस्टर की जोड़ी से 4-6, 4-6 से पहले दौर में हार गई।
6. डब्लूटीए की ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत की सानिया मिर्ज़ा शीर्ष स्थान पर बरकार है, उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश दूसरे स्थान पर है, वंही पुरुषो के डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र चेहरा है।